Bihar: बैक लगने से नाराज इंजीनियरिंग के छात्रों ने कॉलेज के मेन गेट पर जड़ा ताला, पुलिस से भिड़े; कई डिटेन

[ad_1]

Motihari News: angered by semester back, engineering students locked main gate of college, clashed with police

पुलिस से भिड़ने वाले कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मोतिहारी में इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी सेमेस्टर में बैक लग जाने से नाराज होकर विरोध-प्रदर्शन करने उतर गए हैं। इसी सिलसिले में विद्यार्थी आज शुक्रवार को भी अपने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ कर विरोध जता रहे थे। तभी कॉलेज प्रशासन द्वारा इसकी सूचना एसडीओ को दी गई, जिसके बाद मजिस्ट्रेट सदर सीओ संध्या कुमारी और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ कॉलेज पहुंचे। जहां विद्यार्थी मेन गेट में ताला जड़ कर विरोध कर रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें समझाया गया कि गेट खोल दीजिए, लेकिन विद्यार्थी एक भी बात मानने को तैयार नहीं हुए और पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने चार विद्यार्थियों को हिरासत में ले लिया।

विद्यार्थियों का कहना है कि हम लोगों को सेमेस्टर में बैक मारा गया है, उसे वापस लिया जाए। तब जाकर हम लोग अपना प्रदर्शन वापस लेंगे। उसके बाद प्रशासन के द्वारा गेट का ताला तोड़ कर कॉलेज में प्रवेश किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रशासन को रोकने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए कॉलेज में प्रवेश किया। उसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर बैठकर पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं, जह प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को समझाया कि यूनिवर्सिटी द्वारा उनकी मांग को मान लिया गया है। तब विद्यार्थियों ने कहा कि पुलिस द्वारा डिटेन किए गए अपने चार साथियों को छुड़वाने के बाद ही अपना धरना प्रदर्शन वापस लेंगे।

 

तीन सौ विद्यार्थियों में से 70 को लगी ईयर बैक

इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अभय कुमार ने बताया कि कॉलेज के सभी फैकल्टी से तीन सौ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। उसमें से 70 विद्यार्थियों को बैक लग गई थी। इसी को लेकर विद्यार्थी दो दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच शुक्रवार को मेन गेट पर ताला जड़ दिया गया, जिसके कारण कॉलेज में आना-जाना बंद हो गया था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

प्रिंसिपल ने बताया कि पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को काफी कहने के बाद भी गेट नहीं खोला गया तो ताला तोड़कर पुलिस ने प्रवेश किया। लेकिन विद्यार्थी विरोध करने लगे। इसी पर पुलिस ने विद्यार्थियों पर बल प्रयोग किया, जिसके बाद वे शांत हुए। वहीं, जिन लोगों को पुलिस ने डिटेन किया था, विद्यार्थी उन्हें बुलाने की मांग कर रहे हैं। उन्हें भी लाया जा रहा है।

 

विद्यार्थियों की मांग पर होगी स्पेशल परीक्षा

प्रिंसिपल ने बताया कि जो विद्यार्थी सेमेस्टर बैक हो गए हैं, उनकी दोबारा स्पेशल परीक्षा ली जाएगी। इसकी तिथि का निर्धारण किया गया है। तिथि का एलान कर दिया जाएगा। वहीं, जब प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में मजिस्ट्रेट संध्या कुमारी से पूछा गया तो वे बिना जवाब दिए चली गईं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *