[ad_1]

घटनास्थल पर जुटे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर में मजदूरी मांगने पर एक दुकानदार ने अपने परिवार के साथ मिलकर एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड की है। मृतक बालू घाट रोड निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र मुकेश यादव (35) है। परिजनों के अनुसार मुकेश यादव का पप्पू साह के यहां 15 हजार रुपया बकाया था जिसकी मांग करने पर दुकानदार अपने परिवार के सदस्यों और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इनकी जमकर पिटाई कर दी जिससे मुकेश यादव की मौत हो गई।
मजदूरी का था रुपया बकाया
मृतक मुकेश यादव की पत्नी निक्की देवी का कहना है कि मुकेश यादव दुकानदार पप्पू साह के यहां मिटटी ढुलाई का काम बीते एक महीना से कर रहे थे। निक्की देवी के अनुसार पप्पू साह रोज उसे मजदूरी नहीं देता था। दुकानदार पप्पू साह ने यह आश्वासन दिया था कि महीने के अंत में सब जोड़ कर एक साथ रुपया दे देंगे। इस तरह उसके यहां पन्द्रह हजार रुपए बकायाहो गया। निक्की देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति मुकेश यादव जब पप्पू साह से अपना बकाया मांगते तो पप्पू साह उसे बाद में आने के लिए कहते हुए बात को टाल जाता था। इसी क्रम में जब शनिवार को वह फिर पैसा मांगने गये तो पप्पू साह और उसके सहयोगियों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की और फिर गले में गमछा लगाकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी।
इनपर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पत्नी निक्की देवी का कहना है कि उनके पति मुकेश यादव की हत्या करने में पप्पू साह, सन्नी साह, सिंटू साह के आलावा कुछ और भी लोग थे जिन्होंने मुकेश यादव की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सुल्तानगंज थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link