Bihar: भागलपुर में लगी भयंकर आग में 200 घर जलकर राख, कई घरों में चल रही थी शादी की तैयारी

[ad_1]

Bihar: 200 houses burnt to ashes in a fierce fire in Bhagalpur, wedding preparations in many houses

राख में तब्दील हुए कई घर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भागलपुर में आग लगने से 200 घर जल कर राख हो गए। घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर बैरिया स्कूल के पास की है। स्थानीय लोगों ने आगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन तेज हवा आग की लपटों को और तेज कर रही थी। इस वजह से तेज धधकते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। जब तक दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंचती, दर्जनों घर जलकर खाक हो चुके थे।  वही गांव वालों ने अग्निशमन सेवा विभाग को मोबाइल से फोन किया तकरीबन एक घंटे के बाद दमकल की गाड़ी आई लेकिन तब तक कई घर जल कर राख में तब्दील हो चुके थे।

घटना का कारण पता नहीं

आग कैसे लगी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। किसी क कहना है कि खाना बनाने के क्रम में आग लगी है तो कोई कह रहा पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाने के क्रम में आग लगी है। फिलहाल अपना सबकुछ गंवाकर लोग अपनी छाती पीट रहे हैं।

कई घरों में चल रही थी शादी की तैयारियां

अजमेरी पूर्व एरिया गांव के कई घरों में शादी की तैयारियां भी चल रही थी। इस बीच अगलगी ने सबकुछ बर्बाद कर दिया। आगलगी पीड़िता अनुप्रिया का कहना है कि मेरी आंखों के सामने सबकुछ जलकर खाक हो गया और मैं कुछ भी बचा नहीं। वही झूनो देवी और पिंकी देवी का कहना है कि अपनी बेटी की शादी के लिए वर्षों की कमाई मैं संजो कर रखी थी जिसमें चार लाख रुपये और कुछ जेवरात थे, सब जलकर राख हो गए। अब मेरी बेटी की शादी कैसे होगी। वही उषा देवी और रश्मि कुमारी ने भी कहा कि मेरी सारी संपत्ति जलकर राख हो गया, अब कैसे क्या करूं कुछ समझ नहीं आ रहा।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *