[ad_1]

होली के गीतों पर ठुमके लगाते भाजपा नेता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा में भी होली की धूम चारों तरफ है। मिथिला में आज लोगों ने धूम धाम से होली मनाई। बिहार सरकार के अति पिछड़ा एवं कल्याण मंत्री हरि सहनी भी अपने दरभंगा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाते हुए होली के गीतों पर ठुमके लगाते रहे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली के गीत भी गाए। इस होली मिलन के मौके पर मंत्री हरि सहनी के साथ भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाते हुए होली के गीत गाए। साथ ही कार्यकर्ताओं सहित जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान भाजपा नेता संजय सरावगी ने कहा कि मिथिला की होली बड़ी नामी रही है। इस वर्ष की होली मिथिलावासियों के लिए विशेष हो गई, क्योंकि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार होने के बाद उसमें प्रभू श्री राम विराजमान हो गए हैं। इससे मिथिलावासियो का सम्मान बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की होली सियासी मायने में बड़ी है, क्योंकि इस वर्ष पक्ष-विपक्ष दोनों के सहयोग से हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत जिताएंगे। इसमें बिहार की भूमिका भी बड़ी होगी। उन्होंने कहा कि वहीं, मिथिलांचल की भी सभी सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा।
वहीं, अति पिछड़ा एवं कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि होली इस वर्ष हम लोग के लिए खास इसलिए है क्योंकि पार्टी ने हम जैसे कार्यकर्ता को सीधे जमीन से उठाकर ऊपर बैठा दिया है। ये सिर्फ भाजपा की ही सरकार में हो सकता है। उन्होंने कहा कि होली की पूर्व संध्या पर एक बार फिर सांसद महोदय (गोपाल जी ठाकुर) को दरभंगा लोकसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। इस बार हम लोग पहले से भी ज्यादा मतों से चुनाव जिताकर गोपाल जी ठाकुर को संसद भेजेंगे। गौरतलब है कि दरभंगा लोकसभा सीट से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने छह बार के विधायक ललित यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।
[ad_2]
Source link