Bihar: भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवानों ने की कार्रवाई, नाबालिग को ले जाने वाले दो युवकों किया बॉर्डर से गिरफ्तार

[ad_1]

Bihar jawans took action on the India Nepal border two youths carrying a minor were arrested from the border

भारत-नेपाल सीमा पर दो संदिग्ध युवकों को एसएसबी के जवानों ने पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने नेपाल से नाबालिग लड़की को गलत उद्देश्य से मधुबनी ले जाने के वाले दो युवक को बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। जवानों ने नाबालिग लड़की समेत दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु नेपाल के जटही थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी मुख्य आरक्षी लक्ष्मण ठाकुर समेत पांच की संख्या में एसएसबी जवान पिपरौन चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान नाबालिग लड़की के साथ दोनों युवक भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। जहां संदेह के होने पर एसएसबी ने पूछताछ की। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर तीनों को पिपरौन कैम्प ले गए। फिर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी टीम को सूचना दी गयी। जहां से ट्रस्ट के सदस्य ताराचंद ठाकुर और सविता देवी पिपरौन कैंप पहुंची। गहन पूछताछ के दौरान नाबालिग लड़की ने बताया कि धनुषा जिला अंतर्गत बौहरबा गांव निवासी करामत अंसारी झांसे देकर कलवतिया वाली जगह जहां वीडियो शूटिंग होता है वहां ले गए और फिर रात में शारिरिक संबंध बनाया। फिर झांसा देकर मधुबनी ले जा रहे थे। इस संबंध में ट्रस्ट से पहुंचे सविता देवी ने बताया कि यह नेपाल का मामला है, हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़की समेत दोनों आरोपी भी नेपाल के थे। इसलिए अग्रिम कार्रवाई हेतु नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *