Bihar: भीम संसद पर चिराग का पासवान तंज, कहा- बिहार में दलितों पर अत्याचार हो रहा, इसका जवाब दें नीतीश कुमार

[ad_1]

Chirag Paswan's taunt on Bhim Sansad, said- Dalits are being tortured in Bihar, Nitish Kumar should answer.

चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान रविवार दोपहर दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने जदयू द्वारा आयोजित भीम संसद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार द्वारा संसद का आयोजन किया गया है, यह एक छलावा मात्र है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलितों के साथ हमेशा से छलावा करने का काम किया।

आप दलितों का प्रोमेशन रोक ले रहे हैं, क्या इसका जवाब है

चिराग पासवान ने कहा कि भीम संसद में मुख्यमंत्री यह भी बताएं कि उनकी बिहार में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। आए दिन दलितों की हत्या हो रही है। दलित की बेटियों का रेप हो रहा है। दलितों की गला रेतकर हत्या की जा रही है। क्या इन बातों का जवाब जदयू नेताओं के साथ है? आप दलितों का प्रोमेशन रोक ले रहे हैं, क्या इसका जवाब है आपके पास क्या? चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में दलित मुख्यमंत्री का अपमान किया था। उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पूर्व मुख्यमंत्री के लिए किया। ऐसे में आप भीम संसद का दिखावा कर रहे हैं। 

इन लोगों ने ही दलित और महादलित में बंटवारा किया था

चिराग पासवान ने कहा कि इनलोगों ने ही दलित और महादलित में बंटवारा किया था। हाल में ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह भी घोषणा की गई थी कि महादलित परिवार की हत्या के बाद उनको सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह भी अब तक नहीं दी गई। कई घोषणाएं के जरिए दलितों से कहा गया कि तीन डिसमिल जमीन दिया जाएगा लेकिन वह भी वादे अब तक पूरे नहीं हुए। सीएम नीतीश कुमार बताएं कि आप भीम संसद में बताएं कि कितने दलित गरीब परिवार को आपने नौकरी हैं। चिराग पासवान ने कहा कि जदयू के सर्वोच्च नेता का जिक्र दलित विरोधी की है, इसका भी जिक्र भीम संसद में आता है।

19 साल से आपने क्या किया? इसका जवाब भी देना चाहिए

चिराग ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय नीतीश कुमार को विशेष राज्य के दर्जे की याद आती है। 2017 से 2022 तक इन्होंने कितनी बार बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग की। तब वो कहां गए थे। 19 साल से आप मुख्यमंत्री हैं आज आपको बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन की याद आ रही है। 19 साल से आपने क्या किया? इसका जवाब भी देना चाहिए।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *