Bihar: भैंस चोर गिरोह को पकड़ने गए मोहनपुर ओपी प्रभारी पर बदमाशों ने चलाई गोली; आंख के पास लगी, हालत नाजुक

[ad_1]

Miscreants fired at Mohanpur OP in charge who went to catch buffalo thief gang in Samastipur

घटना की जानकारी देती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में भैंस चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली उनके आंख के ऊपर लगी है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी विनय तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका इलाज चल रहा है और अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी की घटनाएं हो रही थीं। उसमें नालंदा के गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आई थी। रात को मोहनपुर ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि भैंस चोर इलाके में सक्रिय हैं। उसके बाद उन्होंने सीमावर्ती थाने को सूचना दी। उसके बाद पुलिस टीम ने तीन चोर, एक ट्रक और एक पिकअप वैन को पकड़ा था। इसके बाद मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी बदमाशों को पकड़ कर थाने लाए और पूछताछ की। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि अभी और गिरोह के सदस्य विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में है।

पांच बदमाशों ने की फायरिंग

इसके बाद वह अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे ही थे कि वहां पहले से मौजूद पांच बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके आंख के ऊपर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गए।

गिरफ्तार चोरों से की जा रही पूछताछ

एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए चोरों से लगातार पूछताछ की जा रही है। उनके गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसको लेकर इलाके में स्पेशल टीम लगातार काम कर रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही इस घटना में शामिल गिरोह के बदमाशों को पकड़ने में पुलिस सफल होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *