Bihar : भोजपुर में शादी से पहले दूल्हे की पीट-पीटकर हत्या, चचेरे भाई और चाचा पर लगा हत्या का आरोप

[ad_1]

Bihar: Groom beaten to death before marriage in Bhojpur, cousin and uncle accused of murder

मृतक मनीष कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोजपुर में एक दूल्हे की शादी से पहले ही उसके घर से अर्थी उठ गई। घटना नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन न्यू पुलिस लाइन मोहल्ला की है जहां एक घर में शादी के मांगलिक उत्सवों के बीच आज उस वक्त मातम छा गया. जब दुल्हे की लाठी डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने अपने भाई और भतीजों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को होनी थी शादी

मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मोहल्ले निवासी रिटायर्ड दरोगा सोपाल सिंह का 34 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई। मनीष शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक निजी विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। मनीष की शादी सोमवार को पिरो थाना क्षेत्र के पचमा गांव में होने वाली थी।

भाई के साथ था जमीनी विवाद

घटना के संबंध में मृतक के पिता सोपाल जी सिंह का कहना है कि उनका उनके भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की आज सुबह उनके भाई, भाभी और उनके भतीजा ने मनीष सिंह पर हमला कर दिया और लोहे की रॉड और लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां खून से लथपथ मनीष बेहोश पड़ा था। आननफानन में उनलोगों ने मनीष को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन इस बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना आरा नवादा थाना को दी। सूचना मिलते ही नवादा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार यादव वहां पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

एसपी ने कहा हो रही है छापेमारी

दूल्हे की हत्या की घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण घर का आपसी विवाद होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से हर एक बिंदु पर तफ्तीश कर रही है। साथ ही इस कांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *