Bihar : मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपाइयों को बताया महिषासुर; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए कह दी यह बात

[ad_1]

Bihar News: Nitish Kumar minister ashok chaudhary compared BJP leader to devil mahishasur, amit shah attacked

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने हाजीपुर में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपाइयों की तुलना महिषासुर से की। उन्होंने कहा- “दुर्गा मैया से हम आग्रह करते हैं कि हे दुर्गा मइया, आपने जैसे महिषासुर का वध किया था, ठीक उसी तरह भाजपा वालों का भी कल्याण कीजिए।” इतना ही नहीं, उन्होंने मुजफ्फरपुर में रविवार को हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी अपनी भड़ास निकाली। कहा- “बिहार में भाजपा काफी कमजोर स्थिति में है, इसलिए अमित शाह यहां बार बार आ रहे हैं। वैसे भी कमजोर खिलाड़ी को ज्यादा प्रैक्टिस करनी पड़ती है।”

अमित शाह को बताया कमजोर खिलाड़ी 

अमित शाह के मुजफ्फरपुर के दौरे पर भी अशोक चौधरी बौखलाए नजर आये। उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा बहुत कमजोर है।  बिहार में भाजपा का अस्तित्व समाप्त हो गया है। इसलिए उनको बहुत बार आना पड़ेगा। एक दो बार पांच बार सात बार नहीं बल्कि नहीं पचासों सौ बार आना पड़ेगा तब जाकर एक दो सीट हाथ लगेगा। अब उन्हें मेहनत लगातार करना पड़ेगा। जब खिलाड़ी कमजोर हो जाता है तब प्रेक्टिस ज्यादा करना पड़ता है, मैदान में जाना न पड़ेगाअमित शाह को बिहार में लगातार मेहनत करना पड़ेगा।इसलिए अमित शाह आ रहे हैं। अमित शाह जान रहे हैं कि वह बिहार में कमजोर हैं। कमजोर विद्यार्थी को मैदान में ज्यादा प्रैक्टिस करना पड़ता है इसलिए अमित शाह बाकी राज्यों को छोड़कर बिहार ज्यादा आ रहे हैं।

अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जमकर बरसे 

मुजफ्फरपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मैं पलटू बाबू को कहना चाहता हूं कि आपने जनाद्रोह किया। लेकिन, मोदी जी की सरकार ने देश से आतंकवाद को उखाड़ने का काम किया है। राजद और जदयू जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने धारा 370 हटाने पर कश्मीर में खून की नदियां बहने की भी बात कही थी। लालू जी खून की नदियां तो छोड़ो, आपसे अबतक एक कंकड़ तक  नहीं चला। अमित शाह ने बिहार में कराये गये जाति जनगणना रिपोर्ट पर भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि यह सर्वे छलावा है। यादव और मुस्लिमों की आबादी को बढ़ाकर दिखाया गया, जबकि अति पिछड़े समाज की संख्या को काफी कम दिखाया है। नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने मिलकर अति पिछड़े समाज को धोखा दिया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *