Bihar: मक्के के खेत से मिला महिला का शव, ससुराल वालों पर करंट लगाकर हत्या करने का आरोप; पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

Woman's dead body found in Vaishali's maize field, in laws accused of electrocuting her to death

मृतका दया देवी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव के मक्के खेत में सोमवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। खेत में शव फेंके जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने संबंधित थाने को दी। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान पाए गए हैं। मृतका की पहचान चांदपुरा निवासी अखिलेश राय की पत्नी दया देवी के रूप में हुई है।

मृतका की बड़ी बहन जूली देवी ने अपनी बहन को बिजली का करंट लगाकर हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक देने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। उसने बताया कि दया देवी की शादी चार साल पहले हुई थी। उसका दो साल का एक छोटा सा बच्चा भी है। वहीं, घटना के बाद सभी ससुराल वाले मौके से फरार है।

राघोपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि चांदपुरा गांव के पास मकई के खेत में हत्या कर फेंका हुआ एक महिला का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उन्होंने कहा कि थाने में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *