Bihar : मत भूलिये बिहार में किसकी सरकार है- तेजप्रताप यादव ने अब बागेश्वर धाम के बाबा को दे डाली सीधी चेतावनी

[ad_1]

Bihar: Tej Pratap Yadav's warning to the supporters of Bageshwar Dham Maharaj, whose government is in Bihar

तेज प्रताप यादव
– फोटो : फेसबुक/तेज प्रताप यादव

विस्तार

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में उतरे भाजपा और सवर्ण सेना को चेतावनी दी है। भाजपा पर पलटवार करते हुए कि वह हमारा ताकत भी देख लेंगे। सवर्ण सेना के विरोध पर कहा कि जो भी सेना तैयार करना है कर लें। हमलोगों का भी सेना तैयार है। शायद वह भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है। यह बातें तेज प्रताप यादव ने राबड़ी आवास पर कही। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा नेता ने बयान दिया था कि अगर बागेश्वर धाम महाराज पटना नहीं आएंग तो क्या मक्का-मदीना जाएंगे। इतना ही नहीं सवर्ण सेना भी तेज प्रताप यादव के विरोध में उतर गई। सवर्ण सेना के अध्यक्ष भागवत शर्मा ने कहा कि, राजद के लोग ईसाई धर्म को मानने वाले लोग है। हमलोग बाबा बागेश्वर धाम का विरोध करने वाले का जोरदार विरोध करेंगे।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब है भाई-भाई

इसके बयान के बाद ही तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया और कहा कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब है भाई-भाई। भूलिये मत बिहार में किसकी सरकार है। इसी मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने भाजपा और सवर्ण सेना पर निशाना साधा। इधर, तेज प्रताप यादव का DSS भी अब छह साल बाद फिर से एक्टिव हो गया है। 

गंदा काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा

इधर, बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने भी कहा कि अगर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री कोई गंदा काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। आगे उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बिहार सरकार को चुनौती देने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह क्या कहते हैं इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री अगर नफरत पैदा करने की कोशिश करेंगे तो जिस तरह आडवाणी जेल गए थे, उसी तरह धीरेंद्र शास्त्री भी जेल जाएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *