Bihar : मधेपुरा में छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर हमला, वाहन को भी किया क्षतिग्रस्त

[ad_1]

Bihar: Anti-liquor team raided in Madhepura attacked, vehicle also damaged

हमला के दौरान जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मधेपुरा में शराब मामले को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया है। उनलोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की है। पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने उनपर लाठी डंडों से हमला किया है। साथ ही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिसकर्मी गाड़ी छोड़ कर किसी तरह जान बचाकर वहां से भागी। मामला सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक का है।

पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि आज एक्साइज विभाग की पुलिस ने एक युवक को दुर्गा चौक पर पकड़ लिया। उसे पकड़ते ही पुलिस उसे पीटने लगी। पुलिस के द्वारा बेदर्दी से पिटते देख जब लोगों ने पुलिस को रोकने की कोशिश तो लेकिन पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी।

पुलिस पर लगाया मनमानी करने का आरोप

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक्साइज विभाग के द्वारा आमलोगों को लगातार परेशान किया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि दो तीन दिनों से दुर्गा चौक पर एक्साइज विभाग के अधिकारी शराबियों को पकड़ रहे हैं। लेकिन पकड़ने के बाद उन्हें थाना तक पिटते ले जाते है।

आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस पर हमला

लोगों का कहना है कि इसी वजह से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और आम पब्लिक पुलिस पर हमलावर कर दिया। इस दौरान उत्पाद विभाग पर भडके लोगों ने पुलिस वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लोग इतने आक्रोशित थे कि एक्साइज विभाग के अधिकारियों को वहां से भाग कर जान बचानी पड़ी।

उत्पाद पुलिस ने कहा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग कर रहे थे व्यवधान

उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ब्रेथ एनलाइजर के द्वारा एक शराबी की जांच की गई जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद शराबी के परिजन को रिपोर्ट दिखा कर जैसे ही शराबी को ले जाने लगे, इसी बीच कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हमारे काम में व्यवधान डालने लगे। जब पुलिस ने मना किया तो उग्र होकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अब उन लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *