Bihar: महिसर चौर में तीसरी लाश भी मिली, एक दिन पहले मिला था चाचा-भतीजे का शव; परिजन जता रहे हत्या की आशंका

[ad_1]

Third dead body was also found in Mahisar Chaur in Samastipur, uncle and nephew was found dead a day earlier

मृतक मिथिलेश और शव ढूंढ़ते एसडीआरएफ कर्मी तथा मौके पर उपस्थित स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर के रोसड़ा थाने के महिसर चौर में रविवार को लापता तीसरी लाश भी बरामद कर ली गई है। पटना से आई एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद करने में सफलता पाई। मृतक की पहचान नंदलाल राय के बेटे मिथिलेश कुमार (20) के रूप में हुई है।

इससे पहले शनिवार को नंदलाल राय और उनके भतीजे लक्की का शव चौर के पानी में तैरता मिला था। तीनों 16 अगस्त की शाम से लापता थे। एक ही परिवार के तीन-तीन लोगों की मौत से परिवार के सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि शनिवार को नंदलाल और उनका भतीजे लक्की का शव मिलने के बाद से लोग मिथिलेश का शव खोज रहे थे। लेकिन स्थानीय लोगों को सफलता नहीं मिल पाई थी। उसके बाद प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई थी। रविवार सुबह पटना से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला।

मृतक नंदलाल राय और उसका भतीजा लक्की कुमार

जानकारी के मुताबिक, शिवाजी नगर के फुलवरिया गांव निवासी नंदलाल राय (45) गुजरात में ठेकेदारी का काम करते थे। 16 अगस्त को वह ट्रेन से गुजरात से रोसड़ा स्टेशन पहुंचे थे। रोसड़ा स्टेशन पहुंचने के बाद उनके बेटे मिथिलेश कुमार (20) और उनका भतीजा लक्की कुमार (15) बाइक से उन्हें रोसड़ा स्टेशन लेने के लिए आए थे। बताया गया है कि तीनों एक ही बाइक से वापस घर के लिए फुलवरिया लौट रहे थे। लेकिन अचानक तीनों लापता हो गए। इनका कोई अता-पता नहीं चल रहा था। हालांकि परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को भी मामले की सूचना नहीं दी गई थी। शनिवार शाम नंदलाल और उनके भतीजे का शव पानी में तैरता हुआ मिला। उसके बाद से लोग तीसरी लाश को तलाश करने लगे थे।

रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने कहा कि नंदलाल राय और उसके भतीजे लक्की का शव पानी में तैरता हुआ शनिवार को मिला था। रविवार को नंदलाल के बेटे मिथिलेश का शव भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि मामला हादसे का है अथवा तीनों की हत्या की गई है, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *