[ad_1]

वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में मिड डे मील में चूहे का मल मिलने पर विद्यार्थियों के खाने की थाली फेंकने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो रामनगर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़ेरा की है। जहां मिड डे मिल में चूहों का मल मिलने के बाद बच्चे भड़क गए और अपना-अपना खाना फेंक कर विरोध जताया। थाली का भोजन फेंकने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, मामले का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मिड डे मील के तहत बच्चों को खिलाए जाने वाले तथाकथित पौष्टिक खाने पर सवाल उठने लगे हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह वायरल वीडियो उनके ही स्कूल का है, यह उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने कब थाली फेंकी और वीडियो वायरल किया, मुझे जानकारी नहीं मिल पाई। मैं उस वक्त बच्चों की स्मार्ट क्लास ले रहा था। उसी दरम्यान छात्र-छात्राओं ने भोजन की थाली लाकर दिखाई और बताया कि इसमें चूहों का मल है। रैट पूप मैंने भी उनकी थाली में देखा और समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें भी मिली है। इस वीडियो की जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से दो महीने पहले बगहा के नरवल बरवल स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से सैकड़ों बच्चे बीमार पड़ गए थे। उसके बाद अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज किया गया था। अभी इस मामले की जांच चल ही रही है। इसी बीच अब फिर से मिड डे मील व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
[ad_2]
Source link