[ad_1]

एमएलसी राधाचरण साह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ से लम्बी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। राधा चरण सेठ से संबंधित पटना आरा सहित एक दर्जन जगहों पर आज सुबह से ईडी की जांचचल रही थी।.राधा चरण सेठ पर बालू के अवैध कारोबार सहित अवैध तरीके से अकूत सम्पति बनाने का मामला है।.पिछले दिनों ईडी ने राधाचरण सेठ और उनके बेटे कन्हैया को नोटिस देकर पटना ऑफिस में पूछताछ भी किया था। गिरफ़्तारी के बाद जदयू एम एल सी ने अपनी तबियत ख़राब होने की बात कहीं जिसके बाद उनका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
15 दिन पहले भेजा गया था समन
इससे पहले ईडी ने एमएलसी राधा चरण शाह उर्फ सेठ जी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था जिसमें उनसे 15 दिन के अंदर जवाब माँगा गया था। जवाब नहीं देने पर ईडी ने बुधवार की सुबह उनके घर और उनसे संबंधित अन्य जगहों पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच करने के क्रम में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईडी ने अपने साथ सीआरपीएफ के जवान और स्थानीय पुलिस को भी साथ कर लिया था।
इससे पूर्व भी हो चुकी है जांच
एमएलसी राधा चरण शाह के निवास स्थान और उनसे संबंधित अन्य कई जगहों पर इससे पहले भी जांच की जा चुकी है। पिछली बार हुए छापेमारी के दौरान टीम ने देर शाम अनाईठ स्थित फार्म हाउस पर नोट गिनने के लिए दो मशीन भी मंगवाए थे। आरा-बक्सर निकाय क्षेत्र से निर्वाचित विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के रहने वाले हैं। आरा में राधा चरण सेठ के रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल, बाइपास रोड स्थित रिजॉर्ट के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में भी उनका होटल का व्यवसाय है।
क्या कहते हैं भोजपुर एसपी
भोजपुर एसपी ने विधान पार्षद सह जदयू के प्रदेश महासचिव राधा चरण साह उर्फ सेठ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link