[ad_1]

गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के भोजपुर जिले के आरा के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में पति ने पिता और भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना अध्यक्ष रजनीकांत कुमार फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव निवासी राजन डोम की पत्नी सरली देवी (35) के रूप में हुई है। मृतका के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि सरली देवी कुछ दिन पूर्व अपने मायके आई थी। वह तीन दिन पहले ही वापस होली त्योहार को लेकर ससुराल गई थी। धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि शुक्रवार की आधी रात को उसके पति राजन ने अपने पिता, भाई और चाचा के साथ मिलकर पहले उसे जबरन शराब पिलाई। उसके बाद उसकी लाठी-डंडों से पिटाई की। फिर उसे चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
वहीं, मृतका के भाई धर्मेंद्र ने अपनी बहन का उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों से किसी भी बात को लेकर किसी भी तरह का विवाद होने से साफ इनकार किया है। मृतका के भाई धर्मेंद्र ने अपनी बहन के पति राजन डोम, ससुर रंगीला डोम, देवर साजन डोम और चचेरे ससुर द्वारिका पर उसे जबरन शराब पिलाने, लाठी-डंडों से पीटकर और चाकू मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
[ad_2]
Source link