[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच रास्ते को लेकर फिर से मामला गरमा गया। दरअसल, एक पक्ष के लोग मोहर्रम में जुलूस के साथ मिट्टी लाने के लिए जा रहे थे। इस दौरान वहां सड़क किनारे हनुमान मंदिर के पास पहले से दूसरे समुदाय का भजन-कीर्तन चल रहा था। इसी दौरान जुलूस को रास्ता नहीं देने का आरोप लगा कर दूसरे समुदाय के लोग उनसे उलझ गए।
विवाद को देखते हुए जिला पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इस मामले में सिटी एसपी सागर कुमार ने खुद रात में जाकर मोहर्रम की रस्म को पूरा करवाया। इस मामले में DM राजीव राजीव रौशन ने भी कहा मिट्टी ले जाने से रोकने के बाद विवाद हुआ था।
वहीं, एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि घटना रात को घटी थी। लेकिन मामले को शांत करा लिया गया है। आज डीएम राजीव रौशन और एसएसपी स्थानीय लोगों और दोनों समुदाय बीच बैठक करेंगे।
[ad_2]
Source link