Bihar: यार्ड रिमॉडलिंग, ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग काम को लेकर कुछ रेलगाड़ियां रद्द; कई ट्रेनों का बदला मार्ग

[ad_1]

Bihar Train News: Some trains canceled due to yard remodeling, automatic block signaling work

डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंडित दीनदयाल गया रेल खंड के रोहतास जिले के डेहरी ऑनसोन, पहलेजा स्टेशन से सोननगर जंक्शन तक यार्ड रिमॉडलिंग, ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग काम को लेकर 14 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। इसके अलावा लगभग एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। कुछ ट्रेनें 15 फरवरी से कुछ 16 फरवरी से नहीं चलेंगी। वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है।

सासाराम रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए आए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में थर्ड लाइन और ऑटोमेटिक सिंग्नलिंग के लिए काम चल रहा है। 10 से 12 दिन के लिए व्यवधान होगा, कुछ ट्रेनें रद्द हैं, कुछ का मार्ग बदला गया है। लाइन कैपिसिटी बढ़ाने के लिए काम चल रहा है। थोड़े दिन की असुविधा है। इसके बाद ज्यादा सुविधा मिल जाएगी, दो लाइन की बजाय अब तीन लाइन मिल जाएंगी।

 

इन तारीखों पर रद्द रहेंगी ये रेलगाड़ियां

  • 18635 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 से 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22 और 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 18636 सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 से 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23 और 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस 15 से 16, 17, 19, 20 और 22 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 16 से 17, 18, 20, 21 और 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03363/64 बरवाडीह-डेहरी ऑनसोन पैसेंजर स्पेशल 15 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03359/60 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल 15 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03311/12 बरवाडीह-डेहरी ऑनसोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल 15 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03383/84 गया-डीडीयू-गया मेमू एक्सप्रेस विशेष 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03693/94 डेहरी ऑनसोन-डीडीयू-डेहरी ऑनसोन मेमू विशेष 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03381/82 गया-डेहरी ऑनसोन-गया मेमू विशेष 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  • 03691/92 गया-डेहरी ऑनसोन-गया मेमू विशेष 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *