[ad_1]

मृतक सौरभ कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के मुंगेर में 26 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी कर ली। हालांकि परिजनों को आशंका है कि उसके दोस्तों ने हत्या कर फांसी लगा दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटी केलावाड़ी मोहल्ले की है।
जानकारी के मुताबिक, छोटी केलावाड़ी मोहल्ले में एक युवक सौरभ कुमार ने पंखे में प्लास्टिक की रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, सुबह साढ़े नौ बजे मृतक का पिता राज किशोर यादव बेटे को देखने आया तो कमरे का मुख्य गेट बंद पड़ा था। आवाज लगाने पर बेटे ने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद कमरे की खिड़की को खोलकर देखा तो दंग हो गया। सौरभ फांसी के फंदे से लटका था। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।
छह महीने से करता था कुरकुरे का व्यवसाय
बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार ने अक्टूबर माह 2024 में जय श्री राधा रानी ट्रेंड्स के नाम से एजेंसी खोली थी। वह कुरकुरे और चिप्स का व्यवसाय करता था। वह घर के पास प्रभु नंदन के किराए का मकान लेकर व्यवसाय चलाता था। पता चला है कि जहां सौरभ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी उस जगह मेज पर शराब की एक बोतल, एक गिलास में शराब, सिगरेट का पैकेट और मोबाइल था। इससे माना जा रहा है कि बीती रात शराब पार्टी हुई थी।
‘दोस्त ने हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया’
मृतक सौरभ के पिता राजकिशोर सदर अस्तपताल में परिचारी के पद पर हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह बेटे के पास आया तो आवाज दी। लेकिन कमरे का दरवाजा बंद था और खिड़की खुली थीं। झांक कर देखा देखा तो पता चला कि बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि गुरुवार रात नौ बजे बेटे से मिलने आए थे। तब उसके दोस्त अभिषेक उर्फ मिथुन, उसकी पत्नी का भाई और नीरज मौजूद थे। उसके बाद बेटे से मिलकर हम घर चले गए।
राजकिशोर ने आशंका जताई कि मेरे बेटे के दोस्त मिथुन कुमार ने हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया है, क्योंकि मधुबनी जिले में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। कई वर्षों से मेरा बेटा उसके साथ रहा करता था। जब मेरा बेटा कुछ नहीं कर रहा था, जिसको मैंने पैसे देकर अपनी पत्नी नीलम देवी के नाम से एजेंसी अक्टूबर माह में खुलवाई थी।
‘लोगों ने मुझ पर हत्या का आरोप लगा की मारपीट’
वहीं, मृतक के दोस्त अभिषेक कुमार उर्फ मिथुन ने कहा कि हम अपने पिता के श्राद्ध कर्म में घर सुभाष नगर आए थे। वहीं, गुरुवार को अपने दोस्त सौरभ से मुलाकात की थी। दोनों ने चाय पी थी, जिसके बाद सौरभ ने कहा कि मेरे अकाउंट में 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दो, कंपनी को भेजना है। उसके बाद मैंने ट्रांसफर कर दिए। उसने बताया कि आज सुबह सौरभ के पिता ने फोन कर कहा कि सौरभ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके बाद मैं यहां पहुंचा तो लोगों ने कहा कि सौरभ की तुम्हीं ने हत्या कर दी। उसके बाद मेरी बातों को लोगों ने नहीं सुना और मारपीट करना शुरू कर दी।
वहीं, कोतवाली पुलिस मृतक के दोस्त अभिषेक कुमार उर्फ मिथुन और विकास कुमार उर्फ बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link