Bihar: युवती की हत्या से गुस्साए परिजनों ने NH 727 को किया जाम, छह थानों की पुलिस ने पांच घंटे बाद खुलवाया

[ad_1]

Angered by murder of girl in Bettiah, relatives blocked NH 727, police opened it after five hours

जाम खुलवाने के लिए गु्स्साए ग्रामीणों को समझाने में जुटा पुलिस बल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के बेतिया में शुक्रवार की शाम बदमाशों ने 22 साल की मधु कुमारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश है। शनिवार को युवती के शव के साथ गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने बेतिया-लौरिया एनएच स्थित सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अजय चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। एनएच 727 करीब पांच घंटे तक जाम रहा। पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए। हत्या को लेकर परिजनों ने शनिवार को आवेदन दिया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

शव को सड़क पर रख कर किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान गुस्साए परिजन-ग्रामीण एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। मधु के परिजन सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अजय चौक के पास खाट पर शव रख कर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। हाईवे पर भारी भीड़ लग गई। दोनों ओर से यातायात भी घंटों तक बाधित रहा। मौके पर सदर एसडीपीओ माहताब आलम समेत छह थानों की पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गई। पुलिस ने लोगों पर हल्के बल का भी प्रयोग भी किया। ग्रामीण और पुलिस के बीच बहस भी होती रही।

एनएच 727 पर युवती का शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन और ग्रामीण

मौके पर बनी तनाव की स्थिति

हालांकि कुछ देर के लिए पुलिस पीछे हट गई थी। लेकिन फिर पुलिस हल्के बल का प्रयोग करते हुए लोगों को समझाने की कोशिश में लग गई। गुस्साए ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं थे। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। परिजन हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और बेटी को न्याय दिलाने की मांग करते रहे।

वहीं, सदर एसडीपीओ माहताब आलम ने कहा कि शनिवार को परिजनों ने युवती की हत्या को लेकर लिखित आवेदन दिया है। उसे दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। काफी समझाने के बाद लोगों को शांत कराकर पूरे पांच घंटे बाद जाम हटाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम विश्वास गांव के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के पास घात लगाए बदमाशों ने युवती को गोली मारी थी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृत युवती मधु के पिता झगरू राम ने बताया कि वह जीविका संस्था में काम करती थी। देर शाम विश्वास गांव स्थित जीविका संस्था में जा रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी थी।

मधु ने इसी साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की थी। अग्निशमन कार्यालय में उसकी नौकरी लग गई थी। ज्वाइनिंग लेटर भी आ गया था। एक-दो दिन में उसे ज्वाइन करना था, लेकिन उसके पहले ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *