Bihar: रंगदारी न देने पर बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा; गंभीर घायल बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर

[ad_1]

Begusarai: For not paying extortion money, miscreants entered house and beat entire family; Seriously injured

अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा पीड़ित परिवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने एक बार फिर पांच लाख रुपये की  रंगदारी की मांग की। वहीं, पीड़ित परिवार द्वारा रंगदारी देने से इनकार करने पर नाराज बदमाशों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी, डंडे और लोहे के रॉड से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए बलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया पटेल चौक के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, सभी घायल लोगों की पहचान छोटी बलिया पटेल चौक निवासी कमल किशोर दास, पत्नी मधु कुमारी और बेटे कृष्ण कुमार के रूप में की गई है। घायल कमल किशोर दास ने बताया कि बदमाशों ने घर में घुसकर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी न देने पर मेरे पूरे परिवार को लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीड़ित किशोर दास ने बताया कि कुछ दिन पहले बलिया पटेल चौक के पास एक जमीन खरीदी है। उस जमीन को खरीदने के बाद बदमाशों द्वारा लगातार पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। रंगदारी न देने पर लगातार जान से मारने की धमकी उन लोगों द्वारा दी जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि अचानक सात बदमाशों ने घर पर चढ़कर पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। जब हम लोगों ने रंगदारी देने से मना किया तो नाराज होकर सभी बदमाशों ने हम पर हमला कर दिया।

फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने बलिया थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। वहीं, इस घटना के संबंध में बलिया थाना के प्रभारी ने बताया है कि छोटी बलिया पटेल चौक पर मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *