Bihar: रक्सौल अनुमंडल में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद; महावीरी झंडा विवाद पर कुछ लोग भड़का रहे थे भावनाएं

[ad_1]

Internet service stopped for two days in Raxaul subdivision of Motihari in Bihar; Mahaviri Flag Controversy

नागपंचमी के दिन महावीरी झंडा के दौरान दो पक्षों में हुई थी झड़प
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मोतिहारी के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इंटरनेट सेवा शनिवार के 11 बजे से बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर भावनाएं भड़का रहे हैं। इसको देखते हुए इस तरह का कदम उठाया गया है।

नागपंचमी के दिन हुई थी दो पक्षों के बीच झड़प

जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में महावीरी झंडा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों तरफ से खूब ईंट-पत्थर चले थे। उसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया था। उस मामले में 24 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने किया था दौरा

नागपंचमी के दिन दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह स्थानीय सांसद संजय जायसवाल और सिकटा के माले विधायक बीरेंद्र गुप्ता ने पिपरा गांव का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने एक पक्ष के लोगों को मदद का भरोसा दिलाया था। वहीं, पिपरा गांव में आज शनिवार को अखिलेश्वर दास का दौरा होना है।

भड़काऊ पोस्ट साझा करने वाले पर होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर कई लोग आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर मामले को भड़का रहे थे। इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि नागपंचमी के मौके पर आयोजित महावीरी झंडा के दौरान दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में विवाद हुआ था। इस दौरान वहां कुछ बाहरी लोग आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। इसकी वजह से वहां इंटरनेट सेवा को बंद किया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *