[ad_1]

राष्ट्रीय जनता दल
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बावजूद घटक दलों के बीच जबरदस्त सिर फुटौव्वल जारी है। यही वजह है कि सीट शेयरिंग के लिए दिल्ली में बुलाए गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई घटक दलों ने अघोषित रूप से बहिष्कार किया था। एक दल दूसरे के पैर खींचने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड द्वारा आज उपेंद्र कुशवाहा जी की पार्टी रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा जी को ही तोड़कर अपनी पार्टी में मिला लिया गया। रमेश कुशवाहा जी की पत्नी विजयलक्ष्मी जी ने भी जदयू की सदस्यता ले ली है। एनडीए खेमे में अंदर और बाहर जबरदस्त बेचैनी है। अनेक सीटों पर इन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। इसीलिए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग की घोषणा कर देने के बाद भी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो रही है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि ‘इंडिया’ में सीट शेयरिंग पर घटक दलों के बीच काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातें हो रही हैं, जो अब अंतिम दौर में है। अधिकांश सीटों पर सहमति बन गई है। कुछ बची हुई सीटें हैं जिन पर बहुत जल्द ही सहमति बनने की स्थिति बन चुकी है। चूंकि गठबंधन में शामिल सभी दलों का लक्ष्य मात्र चुनाव लड़ना ही नहीं है। बल्कि हम सभी इस संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि बिहार की चालीस में से चालीस सीटें ‘इंडिया’ की झोली में आएं और एनडीए को जीरो पर आउट करें। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार भले ही अपने-अपने दल के चुनाव चिन्ह पर नामांकन करेंगे पर चालीसों सीटों पर चुनाव महागठबंधन ही लड़ेगी। इसलिए महागठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग कोई समस्या है ही नहीं।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पूरे बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है। सभी जाति, धर्म और वर्गों का समर्थन महागठबंधन को मिल रहा है। बिहार की जनता पिछले सत्रह महीने की तेजस्वी के उप मुख्यमंत्रीत्व काल की उपलब्धियों की तुलना में डबल इंजन सरकार से पिछले दस वर्षों का और बिहार की एनडीए सरकार से पिछले सत्रह वर्षों का हिसाब खोज रही है।
[ad_2]
Source link