Bihar: रात भर सड़क के गड्ढे में पड़ा रहा घायल जवान; काम की जगह बेरिकेडिंग लगाना भूले स्मार्ट सिटी के कर्मचारी

[ad_1]

Nalanda: Injured policeman remained lying in road pit all night; Smart city employees forgot to put barricades

घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नालंदा के बिहार शरीफ में सड़क पर एक गड्ढे में बिहार पुलिस का जवान रात भर जख्मी हालत में पड़ा रहा। अगली सुबह सैर पर निकले लोगों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। यह घटना लहेरी थाना क्षेत्र की है। दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत बिहार शरीफ में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी सिलसिले में रांची रोड के मेहरपर बीच सड़क में गड्ढा खोदा गया है, जो एकदम खुला है और बेरिकेड भी नहीं लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जख्मी जवान अंशु कुमार है जो नालंदा में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और समाहरणालय में पदस्थापित है।

 

जानकारी के मुताबिक, अंशु मंगलवार की रात किसी काम को लेकर पुलिस लाइन गया था। जहां से वापस लौटने के दौरान वह फ्लाई ओवर के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रात भर अंशु गड्ढे में ही पड़ा रहा। बुधवार की सुबह जब लोग सैर करने निकले तो उन्हें कराहने की आवाज आई, तब जाकर अंशु को गड्ढे से बाहर निकाला गया। फिर डायल 112 की पुलिस की मदद से बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी चिंताजनक स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अंशु को सिर में गंभीर चोट आई है।

 

दरअसल, गड्ढे को ध्यान में रख एक फुट मिट्टी के टीले से सड़क पर अवरोधक बना दिया गया, ताकि आने वाली गाड़ियां रुक सकें। हालांकि दूर से एक फुट मिट्टी के टीले देख पाना मुश्किल है। इसी वजह से हादसा हो गया। सुबह जैसे ही इस बात की जानकारी संवेदक को ही तो आनन-फानन में बेरिकेडिंग लगाया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात में निर्माण स्थल के पास किसी तरह का बेरिकेडिंग नहीं थी। सुबह जब पुलिस के जवान को जख्मी हालत में गड्ढे से निकाल कर अस्पताल भेजा गया। उसके बाद ही उक्त स्थल पर लोहे की बेरिकेडिंग लगाई गई।

 

लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घायल जवान को जख्मी हालत में भर्ती कराया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, स्मार्ट सिटी के सीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *