Bihar: राहुल की न्याय यात्रा में इस युवा नेता से मिटी तेजस्वी यादव की दूरियां; पहली बार साथ साझा किया मंच

[ad_1]

Bihar News: Tejashwi Yadav and Kanhaiya Kumar's distance got erased in Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra

एक ही गाड़ी में सवाल तेजस्वी, कन्हैया और राहुल गांधी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा-2.0 के तहत बिहार के दो चर्चित युवा नेताओं के बीच की दूरियां मिट गई। इनमें एक हैं तेजस्वी यादव तो दूसरे कन्हैया कुमार। न्याय यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी बातचीत भी हुई। शुरुआत में तो कन्हैया अकेले रहे लेकिन जैसे ही न्याय यात्रा रोहतास पहुंची, वैसे ही पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव साथ आ गए। गठबंधन में रहते हुए एक साथ मंच शेयर करने से अबतक बचते रहे इन दोनों युवा नेताओं ने मंच शेयरिंग भी की। इतना ही नहीं जब रोहतास में तेजस्वी, राहुल के लिए जिस गाड़ी की ड्राइविंग सीट संभाल रहे थे, तब उस गाड़ी में कन्हैया कुमार भी सवार थे। 

कन्हैया के खिलाफ राजद ने खड़ा किया था अपना उम्मीदवार

बात 2019 के लोकसभा चुनाव की है। उस वक्त कन्हैया कुमार सीपीआई में थे। तब सीपीआई की राजद के साथ सीटों को गठबंधन की बात चली थी, पर बात बनते-बनते बिगड़ गई थी। सीपीआई ने अपने युवा नेता को बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया था। वामपंथी विचारधारा होने के नाते अन्य वाम दलों ने कन्हैया के खिलाफ उम्मीदवार नहीं दिया था। उस वक्त कन्हैया वहां के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह को तगड़ी चुनौती दे रहे थे। यह सीट देशभर में चर्चित हॉट सीट बनी हुई थी। लिहाजा सीपीआई की यह कोशिश थी कि गठबंधन नहीं होने के बावजूद कन्हैया के खिलाफ अन्य विपक्षी दल उम्मीदवार न दे। इसके बावजूद खिलाफ में राजद ने उम्मीदवार खड़ा कर दिया। हालांकि उस वक्त कन्हैया चुनाव हार गए थे लेकिन इस चुनाव से वह बिहार की राजनीति में युवा नेता के रूप में स्थापित हो गए।

सीपीआई से कांग्रेस में आ गए कन्हैया कुमार

बाद में कन्हैया कुमार कांग्रेस में आ गए। कांग्रेस ने उन्हे हाथोहाथ लिया और कांग्रेस में वें बिहार के युवा नेता के रूप में स्थापित हो गए। कांग्रेस में आने के बाद यह युवा नेता भी बिहार के महागठबंधन के हिस्सा हो गए लेकिन दोनों ही नेता एक साथ मंच शेयरिंग से परहेज करते रहे। अब तेजस्वी और कन्हैया ने एक साथ मंच शेयर किया है। यह अवसर तब आया जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा-2.0 की बिहार फेज-2 यात्रा औरंगाबाद से होकर सासाराम पहुंची। वही बिहार के चर्चित युवा नेता उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यात्रा में शामिल होने सासाराम पहुंचे, जहां तेजस्वी ने राहुल गांधी के लिए ड्राइविंग सीट संभाली। उस वाहन में राहुल गांधी के साथ बिहार वाले कांग्रेसी युवा नेता कन्हैया भी सवार हुए। यही से बात आगे बढ़ी और कैमूर के मोहनियां में आयोजित राहुल गांधी के संवाद में तेजस्वी और कन्हैया दोनों ने ही एक साथ मंच शेयरिंग की, जिससे दोनों नेता अबतक बचते रहे थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *