Bihar: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लिया फैसला; धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकेंगी 8 जोड़ी ट्रेन

[ad_1]

Bihar News: 8 pairs of trains will stop at various stations of Dhanbad division

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर खलारी स्टेशन पर 12873/74 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और 18311/12 सम्बलपुर-बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस का, गढ़वा टाउन स्टेशन पर 13025/26 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस तथा कतरासगढ़ स्टेशन पर 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस को ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी निम्नानुसार है:-

 

खलारी स्टेशन पर-

1. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दिनांक 12 सितंबर से 17.22 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 13 सितंबर से 14.36 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी और 14.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। 

3. गाड़ी सं. 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस 13 सितंबर से 23.40 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

4. गाड़ी सं. 18312 बनारस-सम्बलपुर एक्सप्रेस 14 सितंबर से 23.50 बजे खलारी स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

गढ़वा रोड स्टेशन पर-

5. गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 12 सितंबर से 00.04 बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

6. गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस सात सितंबर से 01.44 बजे गढ़वा रोड स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.46 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

कतरासगढ़ स्टेशन पर-

7. गाड़ी सं. 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस नौ सितंबर से 22.38 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

8. गाड़ी सं. 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस नौ सितंबर से 04.47 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

 

9. गाड़ी सं. 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस नौ सितंबर से 00.58 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

10. गाड़ी सं. 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस नौ सितंबर से 00.18 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

11. गाड़ी सं. 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस नौ सितंबर से 00.40 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

12.  गाड़ी सं. 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस नौ सितंबर से 02.10 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

13.  गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 15 सितंबर से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

14.  गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस नौ सितंबर से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

15.  गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 14 सितंबर से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

16.  गाड़ी सं. 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 13 सितंबर से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *