[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में शनिवार की सुबह इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा हाल्ट के पास का है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह जब ग्रामीण अपने काम को लेकर खेतों की ओर जाने लगे। तभी उन्हें ट्रैक पर एक युवती की सिर कटी लाश दिखी। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है। उसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और रेलवे ट्रैक से शव को हटाया गया। युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। दाहिने हाथ में एक पर्स भी मिला है। उसमें 70 रुपये और रिंकू मिस लिखी हुई एक पर्ची बरामद की गई है। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों से और सोशल मीडिया का उसकी पहचान करने के लिए सहारा लिया जा रहा है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या। प्रथम दृष्टि यह घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है।
[ad_2]
Source link