Bihar: रोहतास में टहल रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

[ad_1]

Bihar: A person walking in Rohtas was hit hard by a speeding auto, died on spot

शव लेने अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के गोरख परासी गांव के पास ऑटो की टक्कर से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना जिले के काराकाट थानाक्षेत्र के गोराड़ी में घटी। मृतक की पहचान गोरख परासी गांव निवासी हरि नारायण कहार (55) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मृतक के परिजन कुमार जंगविजय ने बताया कि हरि नारायण कहार की मौत ऑटो की टक्कर से उस वक्त हो गई, जब वह पैदल टहलने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने कहा कि हरि नारायण कहार को टेंपो ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चिंताजनक स्थिति में उन्हें पीएचसी गोडारी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *