[ad_1]

ट्रांसफार्मर से करेंट लगने से व्यक्ति की मौत (सांकेतिक तस्वीर)
विस्तार
बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थानाक्षेत्र के सेउआ में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही अखिलेश पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अखिलेश ट्रांसफार्मर से निकल रही चिंगारी को बुझाने गया था। वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मृतक के भाई शारदा राम ने बताया कि अखिलेश पासवान ट्रांसफार्मर के ऊपर लगे तार से निकल रही चिंगारी को ठीक करने का प्रयास कर रहा था। चूंकि चिंगारी से मृतक के खेत में लगे गेहूं की फसल जलने की संभावना थी। इसी दौरान विद्युत तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link