Bihar: लंबाई महज तीन फीट, जज्बा उससे भी बड़ा; परीक्षार्थी रूपा बोलीं- मेरे हौसले की ऊंचाई कोई नाप नहीं सकता

[ad_1]

Bihar Board Exam: Three feet tall 10th class student Rupa says No one can measure height of my courage

पुलिस अफसर बनना चाहती हैं रूपा कुमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूरे बिहार में मैट्रिक परीक्षा 2024 की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग केंद्र पर आने वाले परीक्षार्थियों का जज्बा देखने वाला है। इसी दौरान मुजफ्फरपुर के एक केंद्र पर बिहार बोर्ड की परीक्षा देने आईं मड़वन प्रखंड निवासी रूपा कुमारी की लंबाई महज ही 38 इंच है, यानी तीन फीट। लेकिन उनके हौसले और सपने काफी बड़े हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को परीक्षा के दूसरे दिन सुबह पहली पाली में जब मात्रा भाषा के पेपर देने उम्मीदवार परीक्षा सेंटर पहुंचे तो समय से पहले ही रूपा सबसे पहले आकर लाइन में लग गईं। इनके जज्बे को देखकर हर कोई सलाम कर रहा है। यही नहीं परीक्षा केंद्र के शिक्षक भी रूपा के हौसले को सलाम कर रहे हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के डॉल्फिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचीं रूपा ने बताया कि उनकी काफी बेहतर तैयारी है और पढ़ लिख कर एक पुलिस अफसर बनना है। इसके लिए वह तैयारी कर रही हैं। रूपा ने आगे कहा कि हमारी लंबाई 38 इंच है, लेकिन हमारे हौसले की ऊंचाई कोई नाप नहीं सकता। रूपा ने बताया है कि मेरे पिताजी छोटे किसान हैं और मैं खलीलपुर गांव की रहने वाली हूं। मड़वन हाई स्कूल में पढ़ती हूं और पढ़-लिखकर एक पुलिस अफसर बनना चाहती हूं और अपने गांव और बिहार का नाम ऊंचा करना चाहती हूं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *