Bihar : लालू की बेटी ने भाजपा के राज्यसभा सांसद को बताया भूमाफिया; रोहिणी ने लिखा- राष्ट्रकवि का घर कब्जाया था

[ad_1]

Bihar News : RJD Party President Lalu Yadav daughter Rohini Acharya social media post on sushil kumar modi bjp

सुशील मोदी, रोहिणी आचार्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट कर जीवनदान देने वाली बेटी रोहिणी आचार्या ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सुशील मोदी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन वह अपनी भाषा में जिस ‘विशेषण’ के साथ उनके बारे में लिखती हैं- उसी में लिखा है।

पहले जानिए रोहिणी ने लिखा क्या

रोहिणी आचार्या ने जिस विशेषण का इस्तेमाल किया है, वह ‘अमर उजाला’ नहीं लिख सकता है। खैर, उसे ### के रूप में इंगित करते हुए पहले पढ़ें कि रोहिणी ने आखिर लिखा क्या- “ये बेवजह टर्रटर्राने वाला ### वहीं भूमाफिया है ना जिसने राष्ट्रकवि स्व. रामधारी सिंह दिनकर के आवासीय परिसर पर अवैध कब्ज़ा कर रखा था और आज वो श्री बाबू की जयंती समारोह के कार्यक्रम को मुद्दा बना कर सवर्ण समाज को दिग्भ्रमित करने की ओछी राजनीति कर रहा है..।”

सुशील मोदी बोले- उसकी बात पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के सोशल मीडिया एकाउंट पर की गई टिप्पणी के बाद ‘अमर उजाला’ ने सुशील मोदी से बात की। उन्होंने कहा कि मैं रोहिणी आचार्य के किसी भी बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। उनकी भाषा उनके परिवार की पहचान है। जहां तक रामधारी सिंह दिनकर के आवासीय परिसर को कब्जा करने की बात है तो किसी के बारे में कुछ भी बोलने में क्या लगता है? रामधारी सिंह दिनकर के आवास पर कोई कब्जा कर सकता है क्या? उसने क्या लिखा है, यह भगवान ही जाने। उन्होंने कहा कि नन पॉलिटिकल आदमी पर हम क्या प्रतिक्रिया करें। अगर कोई कब्जा किया रहता तो बात छिपती क्या?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *