[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गोपालगंज जिले की हथुआ थाना पुलिस ने मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव से युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पकड़े गए युवक ने हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी आरा मशीन संचालक अहमद अंसारी से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। पूछताछ में उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से रिश्ता होने से इनकार किया है। उसने बताया कि उसने मूसेवाला हत्याकांड से प्रभावित होकर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उत्तर प्रदेश जाकर रंगदारी मांगी थी।
रंगदारी मांगने वाला निकला छात्र
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक का लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कोई नाता नहीं है। यह पटना में रहकर पढ़ाई करता था। रास्ते में मिले सिम को रिचार्ज कर उसने उत्तर प्रदेश जाकर वहां से फोन कर आरा मशीन संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। हथुआ डीएसपी अनुराग कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी। इसके बाद इसे रंगदारी मांगने वाले मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इसने अपनी संलिप्तता रंगदारी मांगने में स्वीकार कर ली है।

पहले भी गैंगस्टर से जुड़ा गोपालगंज का नाम
इससे पूर्व भी जिले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी की मांग की गई है। पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरोह को पड़कर सलाखों के पीछे भी भेजा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की स्पेशल टीम ने लॉरेंस बिश्नोई के कुछ गुर्गों की गिरफ्तारी दिल्ली में ही की थी। उस गिरफ्तारी में एक नाम गोपालगंज का भी आया था, जिसमें पंजाब और दिल्ली पुलिस की टीम गोपालगंज के सवरेजी गांव से टाइगर नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। उसका कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से मिला था। इस बार पुलिस ने इस रंगदारी मामले में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई रंगदारी को खारिज कर दिया है। गिरफ्तार युवक एक छात्र है, जिसने देश के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी की मांग की थी।
तीन दिसंबर को मांगी गई थी रंगदारी
हथुआ पुलिस ने एकडंगा मौजे से पीयूष पटेल को गिरफ्तार किया है। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। ये पूरा मामला तीन दिसंबर का है, जब पीयूष पटेल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। हथुआ पुलिस की इस कामयाबी के बाद SDPO अनुराग कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर गोपालगंज में बढ़े अपराध
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से अपराध किए जा रहे हैं। पिछले हफ्ते भर के अंदर भारत-नेपाल बॉर्डर के पास रहने वाले एक बड़े डॉक्टर और व्यवसायी से भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी।
[ad_2]
Source link