[ad_1]

दुर्घटनाग्रस्त बस के पास खड़े स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर फोर्स लेने जा रही तीन बसों के अनियंत्रित होने के बाद आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे तीन लोग घायल हो गए। यह घटना जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सरफुद्दीनपुर एनएच 57 फोर लेन की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में कराया, भर्ती जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, तीन बसें चुनाव की व्यवस्था के लिए फोर्स को लाने जा रही थीं। इसी दौरान एक बस अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद अन्य दो बसों की एक-एक करके आपस टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार तीन चालक चोटिल हो गए, जिनमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वहीं, एक बस क्षतिग्रस्त भी हुई है।

जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। गंभीर रूप में घायल चालक की पहचान गया जिला निवासी राघवेंद्र शर्मा के रूप में की गई है। जबकि अन्य दोनों चालक की भोला और संजय के रूप में पहचान की गई है।
वहीं घटना के बाद पुलिस ने सड़क पर खड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त बसों को क्रेन की मदद से अलग करवाया। बताया जा रहा है कि सभी बसें गया से मधुबनी जिले में फोर्स लेने के लिए जा रही थीं। इसी दौरान में यह हादसा हो गया।
[ad_2]
Source link