[ad_1]

मधेपुरा रेलवे परिसर दुर्गा मंदिर में रावण दहन के दौरान उमड़ी भारी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक रावण दहन बिहार के मधेपुरा में भी संपन्न हो गया। विशालकाय रावण के पुतले को हजारों लोगों ने धू-धू कर जलते देखा। मधेपुरा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन परिसर में भारी भीड़ की मौजूदगी में मंगलवार की शाम रावण के पुतले का दहन किया गया। इससे पहले शाम करीब चार बजे से ही लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर परिसर में जमा होनी शुरू हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, शाम छह बजे तक परिसर और आसपास के इलाकों में रावण दहन को देखने कई हजार लोग जमा हो चुके थे। पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीएम की उपस्थिति में रावण को आग के हवाले किया गया। उस दौरान तालियों के शोर से परिसर गूंज उठा। बताया गया कि कई वर्षों से यहां रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर मधेपुरा डीएम विजय प्रकाश मीणा, सदर एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, सदर बीडीओ अखिलेश कुमार, सदर सीओ योगेंद्र दास सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
[ad_2]
Source link