Bihar: विपक्षी एकता की बैठक के अगले ही दिन लालू प्रसाद से मिले सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे राबड़ी आवास

[ad_1]

Bihar: CM Nitish Kumar met Lalu Prasad, opposition unity meeting, Rabri residence, INDIA, JDU, RJD, Election

लालू यादव से मिले नीतीश कुमार।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


मुंबई में I.N.D.I.A. की बैठक में शामिल होकर पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए। यहां पर सीएम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो समन्वय समिति गठन के बाद दोनों पार्टी के नेता को किस तरह से काम करना है इस मुद्दे पर दोनों नेताओं के बीतचीत हुई। सुबह ही सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम के बीच मुलाकात हुई थी। 

पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयंती के बाद राबड़ी आवास पहुंचे

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की जयंती कार्यक्रम में एक साथ शिरकत करने पहुंचे थे, वहां से वापसी के दौरान नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ राबड़ी आवास पहुंचे। बता दें कि  विपक्षी दलों की बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा शामिल हुए थे। इनके अलावा कुल 26 दल के 63 नेता शामिल हुए थे।

समन्वय समिति में  डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

बैठक के बाद समन्वय समिति में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा चार अन्य समितियों का भी गठन हुआ है, उसमें राजद और जदयू के चार-चार नेताओं को जगह दी गई है। ऐसे में अब मुंबई में बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार आज एक बार फिर से लालू यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो इन दोनों नेताओं के बीच ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है।

अब तक जनगणना क्यों नहीं करवाई गई

वहीं शनिवार दोपहर मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की अच्छी मीटिंग हुई है। हर पार्टी के नेताओं को प्रेस कॉफ्रेंस में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है। सब अच्छी तरह से हुआ। देखिए मीटिंग इतनी अच्छी हुई कि मिलकर काम करने पर रणनीति बन गई। बहुत जल्दी तय करेंगे चुनाव लड़ने का। आप जान रहे हैं न केंद्र सरकार ने तय कर लिया है एक साथ चुनाव कराने का। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने का तय कर लिया है। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि अगर आप करना ही चाहते थे कुछ तो अब तक जनगणना क्यों नहीं करवाई गई। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *