Bihar: वीटीआर के नौरंगिया वन परिसर में पेड़ पर लटका मिला तेंदुए का शव; वन विभाग की टीम जांच में जुटी

[ad_1]

Leopard carcass found hanging on tree in Naurangiya forest of VTR in West Champaran

पेड़ पर लटका तेंदुए का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) के नौरंगिया एनएच 727 से सटे भजनी कुट्टी मंदिर के पास एक पेड़ की टहनियों से लटका हुआ तेंदुए का शव मिला है। वन विभाग का कहना है कि दो तेंदुओं में लड़ाई हुई होगी। उसके बाद दूसरा वाला डर से पेड़ पर चढ़ गया होगा और पेड़ पर ही उसकी मौत हो गई होगी। इलाके में दो तेंदुओं के पदचिह्न (फुटप्रिंट) भी मिले हैं। वन विभाग अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। घटना वन प्रमंडल दो के मदनपुर रेंज के नौरंगिया वन परिसर की है। वन विभाग की टीम तेंदुए की मौत को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है।

वाल्मीकिनगर रेंजर अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही वन कर्मियों की टीम लगा दी गई है। शव को कोतरा में लाया जा रहा है। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों ने सुबह शव को देखा तो हड़कंप मच गया। उसके बाद मामले की सूचना वन अधिकारियों और पुलिस को दी गई। तेंदुए के शव को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी थी।

पेड़ से तेंदुए के शव को नीचे उतारता वन कर्मचारी

वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल वन विभाग के अधिकारी और वनकर्मी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। अभी वन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

वन विभाग को आसपास से दो तेंदुओं के पदचिह्न मिले हैं। कयास लगाए जा रहे है कि आपसी वर्चस्व की लड़ाई में तेंदुआ जख्मी होने के बाद ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया होगा। नीचे उतर नहीं सका, जिसके कारण मौत हो गई होगी। वहीं, कयास यह भी लगाया जा रहा कि तेंदुआ बड़े तेंदुए के डर से पेड़ पर चढ़ गया होगा जिससे उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *