Bihar: वैशाली के लालगंज क्षेत्र के पूरणटार वार्ड में सोए हुए बुजुर्ग की हुई हत्या, जमीनी विवाद से जुड़ा मामला

[ad_1]

Bihar Murder of a sleeping elderly man in Puranatar ward of Lalganj area of Vaishali case related to land

क्राइम (काल्पनिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के पूरणटार वार्ड संख्या 5 में एक वृद्ध व्यक्ति की सोते हुए की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। साथ ही घटित घटना के पहलूओं की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक वृद्ध व्यक्ति बीते रात्रि अपने दलान में सोया हुआ था। तभी सुबह जब उनकी बहू दलान में गई तो देखा कि उसके ससुर के हाथ पैर दलान में लगे बांस में बंधे हुए थे। उन्हें फांसी के फंदे से लटका दिया गया था। जिसके बाद बहू ने हल्ला किया तो परिवार और आस-पास के सभी लोग मौके पर पहुंचे। बताया गया रहा है कि घटना जमीनी विवाद से जुड़ी हुई है। मृतक प्रेमचंद महतो को अपने ही चचेरे भाई से चार डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था। जिसे लेकर उसके द्वारा एक दिन पहले गांव के कुछ लोगों को इसकी सूचना दी गई थी कि मेरी हत्या हो सकती है, बीती रात में उसकी हत्या हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने इस घटना की सूचना लालगंज थाना को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे लालगंज थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिजनों ने प्रेमचंद की हत्या की आशंका अपने चचेरे भाई सहित अन्य लोगों पर जताई है। पुलिस पुरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

 

लालगंज थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के मुताबिक पूरणटार में एक बुजुर्ग व्यक्ति का फंदे से लटका हुआ शव बराबर हुआ है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। परिजनों की तरफ से कुछ लोगों का नाम बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेजा गया है। उसके बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *