[ad_1]

महुआ थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस बल पर हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर मंगरू चौक के नजदीक स्थानीय लोगों द्वारा वैशाली पुलिस से मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां भारी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने ईंट, डंडे और पत्थर से पुलिस पर हमला करते दिखे, जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है।
दरअसल, महुआ थाना पुलिस कोर्ट के आदेश पर मुकुंदपुर मंगरू चौक के पास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने बुलडोजर लेकर और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। वहीं, ईंट और डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी इधर-उधर भागते भी दिखे। यह पूरा विवाद मुकुंदपुर चौक रमेश उपाध्याय और राम पासवान के बीच लगभग 30 वर्षों से चला आ रहा है।
कोर्ट के आदेश के बाद भारी संख्या में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। यहां कुछ हद तक तो पुलिस ने दखल दहनी करा दी, लेकिन अभी भी थोड़ा बचा हुआ है। इसी दौरान राम पासवान के समर्थक और परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी इधर-उधर भागते दिखे। पूरे दखल दहनी के सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर मौके पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। यहां आसपास के लोग भी भारी संख्या में मौके पर देखने के लिए मौजूद थे।
कोर्ट ने वादी रमेश उपाध्याय के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि जल्द से जल्द जमीन को अतिक्रमण मुक्त करके रमेश उपाध्याय के दखल दहनी करे। इसके बाद महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और दखल दहनी करने की कार्रवाई कर रही थी।
[ad_2]
Source link