Bihar: शराब पीने से युवक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत; पुलिस ने साधी चुप्पी

[ad_1]

A young man died while being taken to hospital after drinking alcohol in Samastipur; police silence

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े शोकाकुल परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के मुजरे गाड़ी थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाला गांव में मंगलवार रात जहरीली शराब पीने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही दीपक प्रकाश सिंह के बेटे विकास कुमार (27) के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने मौत का कारण संदिग्ध मानते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बारे में मृतक विकास के पिता दीपक प्रकाश सिंह का कहना है कि उनका बेटा गंगापुर में मोटिया का काम करता था। देर शाम वह शराब पीकर घर लौटा था। परिवार के लोगों को मुर्गा बनाकर देने को कहा। मृतक के पिता ने बताया कि इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बार-बार उल्टी और पेट में दर्द की शिकायत की। वह बेचैनी महसूस कर रहा था, जिसके बाद उसे लेकर लोग अस्पताल के लिए निकले। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बाद में घटना की जानकारी मुसरीघरारी पुलिस को दी गई।

मृतक विकास कुमार का फाइल फोटो

गंगापुर में आसानी से मिल रही शराब

मृतक के पिता का आरोप है कि गंगापुर के आसपास अवैध शराब का कारोबार होता है और लोगों को आसानी से शराब मिल जाती है। उसके बेटे को भी गंगापुर के पास ही शराब मिली, जिसके सेवन के बाद उसकी मौत हो गई।

‘मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं’

मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। संदिग्ध स्थिति में मौत मानते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *