[ad_1]

अस्पताल में इलाजरत पिटाई से घायल हुआ व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली। जहां दबंगों ने एक व्यक्ति को घर से जबरन उठाकर खंभे में बांधकर बेहरमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस पिटाई में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिरिदचक गांव के रहने वाले शंभू शरण यादव के रूप में हुई है।
पीड़ित शंभू शरण यादव के बेटे ने आरोप लगाया है कि सिंघौल थाना क्षेत्र के निवासी दिलीप कुमार उसके पिता को उस वक्त खींचकर ले गए जब उसके पिता सुबह शौच के लिए बाहर गए थे। लेकिन उसी वक्त दबंगों ने उन्हें पकड़ लिया और खींच कर अपने घर ले गए। फिर वहां घर के पाए में बांधकर ईंट, पत्थर और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई की। पीड़ित के बेटे ने बताया कि वह तेघड़ा थाना क्षेत्र के खिदिरचक के रहने वाला है। लेकिन उसके पिता की पिटाई सिंघौल थाना क्षेत्र के चंदवारा में की गई है। उसने आरोप लगाया कि बेवजह दबंग के द्वारा पिटाई की गई है। फिलहाल घायल शंभू शरण यादव का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।
वहीं, पीड़ित पक्ष ने सिंघौल थाने में आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि आपसी विवाद की वजह से उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, घटना के बाद सिंघौल थाना पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।
[ad_2]
Source link