Bihar: संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजन और ससुराल वाले एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप; गुत्थी उलझी

[ad_1]

Suspicious death of a young man in Begusarai, family and in-laws leveling allegations against each other

मृतक प्रवीण कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के बेगूसराय से एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, मृतक युवक के ससुराल वालों का आरोप है कि संपत्ति के लिए उसके बड़े भाई और घर वालों ने ही हत्या कर शव को टांग दिया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बागरास गांव की है। मृतक के परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उससे नाराज होकर लड़के ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बागरास गांव के रहने वाले सुजीत महतो के बेटे प्रवीण कुमार (22) के रूप में की गई है।

घटना के बाद पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिवार वालों और ससुराल वालों ने आपस में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया। मृतक के ससुराल वालों का कहना है कि संपत्ति विवाद के लिए भाई ने ही प्रवीण कुमार के गले में फंदा डालकर हत्या कर शव को लटका दिया है। वहीं, लड़के के घरवालों का कहना है कि पिछले दो दिन पहले देवघर से पति-पत्नी वापस घर आए थे। अचानक पत्नी मायके चली गई। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में वाद-विवाद हुआ। इससे नाराज होकर प्रवीण ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाना पुलिस को दे दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। फिर आगे की कार्रवाई में जुट गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *