Bihar: संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश; पति पर अवैध संबंध का विरोध करने पर पीट कर हत्या करने का आरोप

[ad_1]

Husband accused of beating wife to death for opposing illicit relationship in Vaishali

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव में पुलिस ने 30 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतका की पहचान स्थानीय निवासी कुंदन राय की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी महुआ थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक, मृतका के भाई ने प्रियंका कुमारी की हत्या का आरोप उसके पति कुंदन राय पर लगाया है। कुंदन राय पर आरोप है कि उसने पीट-पीट कर प्रियंका की हत्या कर दी है। प्रियंका के मायके वालों ने बताया कि कुंदन पहले भी प्रियंका के साथ मारपीट करता था। जिसको लेकर प्रियंका के मायके वालों ने कई बार विरोध किया। उसके बाद अब प्रियंका को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है।

पता चला है कि प्रियंका के पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध थे। इसको लेकर प्रियंका हरदम अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी और अपनी आदत सुधारने की बात भी कहती थी। लेकिन कुंदन अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था। इस बात को लेकर कुंदन अक्सर पत्नी से मारपीट करता था।

वहीं, महुआ थाना पुलिस ने आरोपी कुंदन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस दूसरे बिंदु से भी मामले की जांच कर रही है। हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।

मृतका के भाई राजेश राय ने बताया कि सुबह हमको सूचना मिली कि मेरी बहन की हत्या कर दी गई है। जब उसके घर आए तो संदिग्ध स्थिति में बिस्तर पर उसका शव पड़ा हुआ था। उसके पति उसके साथ अक्सर मारपीट किया करते थे। उसी ने प्रियंका की पीट-पीट हत्या कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *