Bihar: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत; ग्रामीणों ने जाम की सड़क, मृतक की पत्नी ने लगाए यह आरोप

[ad_1]

Bihar: Youth injured in road accident dies during treatment; wife of deceased made this allegation

प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझाया और मामले की जानकारी ली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा में सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गम्हरिया थाना क्षेत्र के रुपौली वार्ड-2 निवासी रामसागर चौहान के बेटे नरेश कुमार (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि मृतक नरेश चौहान अपने गांव से कुछ दूरी पर गेहूं पिसवाने गया था। इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। गश्ती कर रही पुलिस की गाड़ी ने उसे JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में देर रात उसकी मौत हो गई।

वहीं, नरेश चौहान की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बुढ़ावे में NH-106 पर शव रखकर आक्रोश जताया। मृतक की पत्नी मंजू देवी का आरोप है कि उसके पति नरेश चौहान गेहूं पिसवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान 112 टीम ने उसका पीछा किया, जिससे घबरा कर वह भागने लगा। भागने के दौरान कमरगामा गांव के पास किसी वाहन की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पीछे से आ रही पुलिस की गाड़ी ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। लोगों की मांग है कि मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाय और दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाए।

 

रोड जाम की सूचना पर पहुंची सिंहेश्वर थाना पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। साढ़े 11 बजे तक सड़क जाम जारी था। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि पुलिस की गाड़ी नरेश चौहान का पीछा नहीं कर रही थी। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि तेज रफ्तार से बाइक चलाने के कारण वह दुर्घटना का शिकार हुआ है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *