Bihar: समस्तीपुर में बाइक-स्कार्पियों की टक्कर से युवक की मौत, नालंदा में मिनी बस ने महिला को कुचला; जांच जारी

[ad_1]

Bihar News young man and woman died in accidents in Samastipur and Nalanda

बाइक और स्कार्पियों की भिड़ंत, एक की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर से एक दुखद हादसा सामने आया है। जहां स्कार्पियों और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और अन्य युवक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद भाग रही स्कार्पियों चालक का वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। जिसके बाद स्कार्पियों का चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

मृतक और घायल व्यक्ति की हुई पहचान

मृतक की पहचान घटहो थाने के मूसापुर गांव के प्रदीप कुमार के रूप में हुई। स्कार्पियों चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अन्य घायल की पहचान उजियारपुर थाने के भगवानपुर देसूआ गांव के अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

परिजनों ने कहा- बहन के घर से लौट रहा था प्रदीप

हादसे पर मृतक के भाई सुरेश कुमार महतो ने कहा, मेरा भाई अपने मित्र के साथ छठ प्रसाद देने के लिए मुजफ्फरपुर स्थित बहन के यहाां गया था। दोपहर बाद वहां से लौटते वक्त हादसे की सूचना मिली। जहां एक स्कार्पियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

 

मुसरीघरारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने कहा, दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गई है। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *