[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के कानुविशनपुर पंचायत के भूतनाथ चौक के पास सड़क किनारे बुधवार को एक युवक का शव मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। संभावना जताई जा रही है कि युवक की मौत जहर खाने से हुई है। चूंकि जिस समय लाश बरामद की गई, उस समय भी युवक के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के ही खड़ी पंचायत के खराज टोल निवासी जागेश्वर महतो के बेटे अमरदीप कुमार (20) के रूप में की गई है।
खेत जा रहे किसानों ने शव देखकर मचाया शोर
जानकारी के मुताबिक, खेत की ओर जा रहे किसानों ने सड़क किनारे शव देखकर शोर मचाया। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि किसी ने भी शव की पहचान नहीं की। इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी खानपुर पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक के माता और पिता दोनों की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। वह इन दिनों अपने बहनोई के यहां हथौड़ी थाना क्षेत्र में रहता था। अब सवाल उठ रहे हैं कि युवक का शव खानपुर कैसे पहुंचा। युवक की हत्या की गई है या युवक ने आत्महत्या की है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने त्वरित कार्रवाई कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव देखने से ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति की मौत जहर खाने से हुई है। उसकी नाक और मुंह से फेन युक्त द्रव्य पदार्थ निकलता पाया गया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के बहनोई को भी घटना की जानकारी दी गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में बहरहाल अप्राकृतिक मौत का मामला (यूडी केस) दर्ज किया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने खुद जहर खाया है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link