Bihar : सम्राट चौधरी बोले- सरकारी तौर पर गुंडागर्दी करवा रहे CM नीतीश, पगड़ी बांधने के राज का भी किया खुलासा

[ad_1]

Bihar News: Samrat Chaudhary accused Chief Minister Nitish Kumar, targeted Tejashwi Yadav

सम्राट चौधरी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा परिसर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला बोला है। विधान परिषद परिषद में बुधवार दोपहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपने सिर पर पगड़ी बांधने का कारण भी बता दिया। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझसे पूछा कि आप ये पगड़ी (मुरेठा) क्यों बांधते हैं? मैंने जवाब दिया कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाना है, जिस दिन यह होगा उसी दिन ये पगड़ी खुलेगा। इसके लिए आपका भी आशीर्वाद चाहिए।

आरोप- नीतीश कुमार सरकारी तौर पर गुंडागर्दी करवा रहे

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि जिस तरह विपक्ष को डराने का काम बिहार सरकार कर रही है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सम्राट ने कहा कि कोई डरने वाला नहीं है। जब तक नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटाएंगें, तब तक भाजपा एक दिन भी स्थिर नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि कल बिहार के हजारों शिक्षकों पर लाठियां चली। मैंने सदन में कहा कि आप (नीतीश कुमार) सरकारी तौर पर गुंडागर्दी करवा रहे हैं। जब हिटलरशाही नहीं चला तो नीतीश शाही भी नहीं चलेगा।

तेजस्वी यादव का इस्तीफा मांगने की हिम्मत नहीं

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार भाजपा को डराने धमकाने का काम कर रही है लेकिन ऐसा कभी नहीं होने वाला है। जनता 2024 और 2025 के चुनाव में जवाब देकर बता देगी। सम्राट ने आगे कहा कि राजद भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी है। बिहार में NDA की जब सरकार थी तो उस समय कोई चार्जशीटेड सदस्य सरकार में मंत्री नहीं बनता था। अब तो गुंडों की सरकार है। यहां तक की चार्जशीटेड व्यक्ति उपमुख्यमंत्री के पद पर बैठा है। सम्राट ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को हिम्मत नहीं हो रही कि उनका इस्तीफा मांग सके।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *