Bihar: सरकारी स्कूल की छात्रा की संदिग्ध मौत, मामले की जांच के लिए ज्वाइंट कमिटी गठित; देर शाम बिगड़ी थी तबीयत

[ad_1]

Muzaffarpur: Suspicious death of a govt school student, joint committee formed to investigate matter

छात्रा की इलाज के दौरान मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जारंग के छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अब जिला प्रशासन की टीम इस मामले की जांच में जुटी है। मृत छात्रा की पहचान गायघाट के लक्ष्मणनगर निवासी कक्षा आठ की छात्रा ज्योति कुमारी के रूप में की गई है। वहीं, एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।

 

जानकारी के मुताबिक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय जारंग के छात्रावास में एक छात्रा की मौत बुखार के लगने के बाद हो गई। रविवार देर रात को आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देख SKMCH में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है।

 

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई छात्राओं के परिजन विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन पर खाने में अकसर कीड़ा पाए जाने का गंभीर आरोप लगाया। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि वहां पदस्थापित कर्मचारियों के लिए अलग भोजन बनता है और छात्राओं को अलग भोजन बनाकर दिया जाता है। हमें लगता है कि कुछ गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण बच्ची की हालत गंभीर हुई थी और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है जहां आज उसकी मौत हो गई।

 

पूरे मामले पर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि कक्षा आठ की छात्रा ज्योति कुमारी की तबीयत रात में खराब हो गई थी। उसके बाद उसका स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया था। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान ही छात्रा की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कमिटी के माध्यम से की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी और हम खुद मामले की जांच करेंगे। DEO और SDM की ज्वाइंट टीम बनाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *