[ad_1]

पीड़ित बैंक कर्मी ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमृतसर से जयनगर जा रही सरयु यमुना एक्सप्रेस 14650 ट्रेन की एसी बोगी में सफर कर रहे एसबीआई समस्तीपुर मुख्य शाखा के कर्मी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस दौरान उनके पास से 60 हजार रुपये भी छीन लिए गए। पीड़ित बैंक कर्मी अभिषेक कुमार गुप्ता छपरा से समस्तीपुर आ रहे थे। घटना हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच की है। समस्तीपुर में ट्रेन से उतरने के बाद बैंक कर्मी ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि देर रात तक बैंक कर्मी अभिषेक थाने पर डटे रहे, लेकिन उनका आवेदन नहीं लिया गया था।
बैंक कर्मी अभिषेक ने बताया कि वह सरयु यमुना एक्सप्रेस ट्रेन के एसी थर्ड कोच एम 2 की 72 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। उनका रिजर्वेशन था। वह छपरा से समस्तीपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि जब ट्रेन हाजीपुर से खुली उसके बाद कोच में कुछ पुलिस वाले सवार हुए, जिन्होंने टिकट की मांग की। जब उन्होंने कहा कि आप टिकट देखने वाले कौन होते हैं। इसी बात पर उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की तस्वीर अपने मोबाइल में ले ली। उसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने अभिषेक की जमकर पिटाई की।
[ad_2]
Source link