Bihar: सरस्वती पूजा का मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दो बालक ई-रिक्शा से टकराए; एक की मौत, दूसरा पटना रेफर

[ad_1]

Jamui: 2 boys riding bike, returning from Saraswati Puja fair, collided with e-rickshaw; One died

मृतक किशोर राज बाबू
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के जमुई में सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो बालक बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोग और परिजन दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। मृतक किशोर की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा निवासी मो. शाहिद के बेटे राज बाबू (14) के रूप में हुई है। वहीं, घायल बालक की पहचान बीसो महतो के बेटे कुंदन कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों बालक बाइक से मिर्जागंज सरस्वती पूजा का मेला देखने के लिए गए थे। वहां से वापस लौटने के दौरान रामपुर गांव के पास ई-रिक्शा से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इलाज के दौरान एक बालक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। इधर, बालक की मौत के बाद उसके पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था। वहीं, घटना की जानकारी सिकंदरा थाना की पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। घटना को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो बालकों के घायल होने की जानकारी मिली थी। उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पूरी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *