Bihar: सिंघिया बालू घाट के पास मिला अधेड़ का शव, मृतक की नहीं हो सकी पहचान; सड़क हादसे में मौत होने की आशंका

[ad_1]

Dead body of a middle-aged man was found near Singhia Balu Ghat in Samastipur, Fear of death in road accident

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बालू घाट के पास मंगलवार को सड़क किनारे एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव पर जख्मों के कई निशान हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

माना जा रहा है कि अधेड़ की मौत सड़क हादसे में हुई है। वैसे चर्चा यह भी है कि अधेड़ की हत्या के बाद शव को यहां पर लाकर फेंका गया है। उधर, शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की। मृतक के पास भी पहचान से संबंधित कोई सामान या कागजात नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बालू घाट की ओर घास काटने गई महिलाओं ने सड़क किनारे झाड़ी में एक शव पड़ा देखा। उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लेकिन कोई भी शव को नहीं पहचान नहीं सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप पाल ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। पहली नजर में शव देखने से लग रहा है कि अधेड़ की मौत सड़क हादसे में हुई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *